शिक्षा के क्षेत्र में दानदाताओं द्वारा विद्यालयों / शिक्षण संस्थाओं के भौतिक विकास एवं अन्य ससाधन उपलब्ध करवाकर दिये गये सहयोग को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालयों / शिक्षण संस्थाओं में सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाहों को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विभाग द्वारा राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया है। आपने विद्यालय भवन निर्माण, अतिरिक्त निर्माण, निर्मित भवन, भूमि एवं अन्य भौतिक संसाधन उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण सहयोग कर शिक्षा व्यवस्था में अपना उत्कृष्ट योगदान दिया है. इस हेतु
विभाग आपका आभारी है। इस सम्मान समारोह में सम्मानित किये जाने वाले दानदाताओं की श्रृंखला में
आपका नाम भी सम्मिलित किया गया है। अतः आपको आमंत्रित करते हुए विभाग अपने आपको
गौरवान्वित अनुभव कर रहा है।
इस वर्ष राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह दिनांक 12 अक्टूबर, 2022 को प्रातः 11.00 बजे “मानसरोवर में स्थित शिप्रा पथ पर टैगौर इंटरनेशनल स्कूल के दीप स्मृति सभागार स्थल, जयपुर में आयोजित किया जा रहा है।